ASANSOL

Asansol : बाजार में हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 स्थित बस्ती बाजार मोड पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के प्रयास से नागरिकों के सुविधा के लिए हाई मास्ट लाइट लगाया गया इसका उद्घाटन आज शाम मेयर विधान उपाध्याय उपमेयरअभिजीत घटक,वसीम उल हक,‌ अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी ने संयुक्त रूप से किया। यहां लाइट लगने से नागरिक को काफी सुविधा होगी।

अध्यक्ष ना माना चटर्जी ने कहा कि यहां पहले लाइट लगा हुआ था लेकिन वह छोटा था इसे बदलकर नए और बाद लाइट लगाया गया है जिससे नागरिकों को अधिक सुविधा होगी वही तिवारी समय शुरू हो चुका है बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ भी मिलेगी इस लाइट से सभी को काफी सुविधा मिलेगी

पिसौसर पर वार्ड कमेटी की ओर से मुकेश शर्मा अनवार उल हक राकेश केडिया उदय वर्मा जीतू सिंह आनंद पारीक रिंकू साहू साजिद अंसारी ललन खान पुतुल खान संजय शाह दयानंद ठाकुर सनी वर्मा असलम खान अयान खान सुरेश यादव बिल्लू भगत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply