ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

न बना टाउन हॉल, न पुराने सभागारों का हुआ नवीनीकरण ः जितेन्द्र

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी रोज नये-नये पत्र लिख रहे हैं। अब उन्होंने राज्य सरकार पर आसनसोल नगरनिगम इलाके में सभागारों के निर्माण में लापरवाही का आरोप राज्य सरकार पर लगाया है। जितेन्द्र तिवारी ने शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर रानीगंज और कुल्टी में टाउन हाल का निर्माण तथा जामुड़िया टाउन हाल और संप्रीति भवन सभागार के सुंदरीकरण की ओर ध्यान आकर्षित किया है।

उन्होंने लिखा है कि नगरनिगम की ओर से इन योजनाओं का डीपीआर भेजा गया था। रानीगंज में प्रिंस द्वारकानाथ टैगोर मेमोरियल टाउनहाल का शिलान्यास भी राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने 13 सितंबर 2018 को किया था। कुल्टी में टाउन हाल की योजना बनाई गई थी। बर्नपुर संप्रीति भवन के नवीनीकरण की योजना बनाई गई थी। जामुड़िया टाउन हाल के नवीनीकरण की योजना बनाई गई थी। लेकिन वर्षों बीतने के बाद आज तक एक पर भी काम नहीं हुआ। सरकार शिल्पांचल की जनता की अनदेखी कर रही है। अब यह देखना है कि इसे लेकर शासक दल की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।

Leave a Reply