ASANSOL

TMC लीगल सेल ने जताया महंगाई का विरोध, बड़ी संख्या में अधिवक्ता हुए शामिल

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :  पेट्रोल, डीजल एवंग रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि और बेतहाशा महंगाई के खिलाफ असनसोल ज़िला तृणमूल लीगल सेल की ओर से शानिवार की सुबह असनसोल अदालत परिषर से एक विशाल जुलूस निकाला गया।  जो असनसोल जेल रोड से गुजरते हुए रबिन्द्र भवन के सामने जाकर सभा मे तब्दील हो गयी इस जुलूस मेंसरकारी पक्ष के प्रधान अधिवक्ता स्वराज चटर्जी, सीनियर वकील सोमनाथ चट्टराज, विन्यानन्द चटर्जी, प्रमोद सिंह, तापस उकील, अभिजीत मुखर्जी, सुभजित मुखर्जी, अयंजीत बनर्जी, सौरव चटर्जी, उदय गिरी,रंजीत पांडेय, प्रभाकर नारायण सिंह, तारिक अंजुम, मनिपद बनर्जी, सोमेन घोष, जनार्धन शर्मा, अभय गिरी, अब्दुर रहमान, रमेश दास, पलास बनर्जी, दिलसाज खान समेत अधिवक्ता बड़ी संख्या में शामिल थे

सभा को संबोधित करते हुए स्वराज चटर्जी ने कहा कि बर्तमान समय मे केंद्र सरकार की नक्कारा नीतियों के वजह से देश मे पेट्रोल डीजल एवंग रसोई गैस की कीमत आसमान छू रही है जिससे गरीब को दो वक्त का भोजन भी नसीब नहो हो रहा है एवंग केंद्र सरकार की घड़ियाली नींद नही खुल रही है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अबिलम्ब चाहिए कि वह पेट्रोल डीजल एवंग रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाए जिससे आम आदमी का जीवन बच सके जुलूस में वकीलों के हाथों में प्लेकार्ड था जिसमे पेट्रोल की।कीमतों को कम करने के लिए लिखा गया था 

तीसरी लहर को लेकर केन्द्र ने किया आगाह, अगले 125 दिन नाजुक, नहीं बनी हार्ड इम्यूनिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *