DURGAPUR

महिला तृणमूल जिलाध्यक्ष बनीं असीमा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल की कमान दुर्गापुर की असीमा चक्रवर्ती को दी गई है। आज कोलकाता से टीएमसी द्वारा जारी सूची के अनुसार असीमा चक्रवर्ती को पश्चिम बर्दवान महिला तृणमूल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। असीमा अनुभवी नेत्री हैं। 

वह दुर्गापुर नगरनिगम में दो बार पार्षद भी रह चुकी है। दुर्गापुर गुरु तेग बहादुर स्कूल के हिंदी की शिक्षिका हैं। वह काफी मिलनसार भी हैं। गौरतलब है कि इसके पहले मिनती हाजरा महिला टीएमसी की जिलाध्यक्ष थी। बीते दिनों उनका एक आडियो क्लिप भी वायरल हो गया था। माना जा रहा है कि उसी के कारण उन पर गाज गिरी है। 

असीमा चक्रवर्ती को जिलाध्यक्ष बनने पर मंत्री मलय घटक, टीएमसी प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू, दुर्गापुर प्रशासकीय बोर्ड चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, अभिजीत घटक, वसीम उल हक, शिक्षक नेता मनोज यादव, अल्पना बनर्जी, सीके रेशमा, शंपा दां, कविता यादव आदि ने बधाई दी। 

असीमा चक्रवर्ती बांग्ला भाषा के साथ-साथ शुद्ध हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा भी बड़े बेहतरीन अंदाज में बोलती है .वह हिंदी भाषी समाज के लोगों की काफी चहेती है. दुर्गापुर के विभिन्न हिंदी संगठनों के साथ भी काफी लंबे अरसे से जुड़ी हुई है. श्रीमती चक्रवर्ती ने बताया कि राजनीति जीवन लोगों की सेवा करने का प्रयास लंबे अरसे से कर रही हूं .राज्य के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी एवम अभिषेक बनर्जी ने मुझ पर भरोसा जताकर बड़े जिम्मेवारी सौंपी है. उनके द्वारा दी गई बीमारी को निभाने के हेतु निरंतर प्रयास करूंगी. पश्चिम बर्दवान जिले के हर ब्लॉक ,पंचायत एवं वार्ड के अधीन महिला संगठन एवं महिलाओं को संगठित कर उन्हें एकजुट करने का प्रयास करूंगी.

Leave a Reply