ASANSOL

आसनसोल उत्तर में वार्ड स्तर पर होगा सीएम के भाषण का प्रसारण

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल उत्तर विधानसभा में 21 जुलाई (शहीद दिवस) की तैयारियों को लेकर राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में बीएनआर स्थित तृणमूल भवन में तृणमूल कर्मियों को लेकर बैठक की गई। बैठक में निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक, श्याम सोरेन, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, अनिमेष दास, श्रावणी मंडल, उमा श्राफ, भानु बोस, शंकर चक्रवर्ती, वार्ड अध्यक्ष सहित तृणमूल कर्मी मौजूद रहें। 


बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा की कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष भी वर्चुअल तरीके के 21 जुलाई (शहीद दिवस) को कोलकाता में मनाने की तैयारी की गई है। इस दिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के जनता को अपने सन्देश देगी। उनके द्वारा दिए गए भाषण को लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी वार्ड के अध्यक्ष स्क्रीन की व्यवस्था करें ताकि कोरोना के नियमो को पालन करते हुए लोग मुख्यमंत्री का भाषण सुन सकें। रवीन्द्र भवन में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी जहां लोग बैठक कर मुख्य्मंत्री का भाषण सुन सकेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी वार्ड अध्यक्षों को निर्देश दिया की सभी अपने वार्ड पर कहां स्क्रीन की व्यवस्था करेंगे इसकी जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष को दें ताकि इसकी व्यवस्था किया जा सके।

click for read सिख वेलफेयर सोसाइटी का रक्तदान शिविर, मंत्री ने की प्रशंसा

Leave a Reply