ASANSOL

उर्दू कॉलेज शिल्पांचलवासियों का हक, इसे लेकर रहेंगे : जितेन्द्र तिवारी

बंगाल मिरर, एस सिंह,  आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी उर्दू कालेज के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से मुखर हो गए हैं।  राज्य व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने के बाद उन्होंने शनिवार को कहा कि उर्दू कालेज का मुद्दा अब ठंडा नहीं होगा। यह शिल्पांचल की जनता का हक है। इसे हम लेकर रहेंगे। हर चुनाव में इसे मुद्दा बनाया जाता है। इसके बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इस बार चुनाव खत्म होने के बाद इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है। 

उन्होंने कहा कि उर्दू कालेज की मांग को लेकर उन्होंने केंद्रीय तथा राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा था। लेकिन एक ओर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 24 घंटे के अंदर पत्र को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर इसकी जानकारी भी दी। वहीं राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से इसे लेकर कोई रिस्पांस नहीं आया। इससे पता चलता है कि जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कौन कितना गंभीर है। उर्दू कालेज की मांग इस अंचल की उर्दू भाषी जनता की मांग है। जिस तरह से हम लोगों ने पूर्व में लड़ाई कर हिंदी कालेज आसनसोल में बनवाया। उसी तरह की लड़ाई लड़ने के लिए सभी को साथ आने की अपील की।

Leave a Reply