गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा जामुड़िया विधायक को सम्मान
बंगाल मिरर, जामुड़िया ः सोमवार के दिन जामुड़िया पूनियाटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आयोजित विधायक सम्मान कार्यक्रम में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा संचालित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने लिया हिस्सा ,जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह को पूनियाटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया ,साथ में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों को सम्मानित किया जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने पूनियाटी वर्कशॉप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को कहा हम पहले भी यहां पर आए थे और कह कर गए थे आपकी गुरुद्वारे में हम बहुत जल्द एक लंगर शेड का कार्य पूरा करवाएंगे
आज यह जगह देखकर जा रहे हैं और जल्द ही गुरुद्वारा में ग्राउंड में लंगर शेड का कार्य पूरा कर दिया जाएगा विधायक हरिराम सिंह ने कहा सिख समाज सेवा मूलक कार्यों में आगे रहता है और हमेशा रहेगा ,गुरुद्वारा ग्रंथि साहेब सरवन सिंह ने अरदास सेंट्रल कमेटीओर विधायक की तरक्की के लिए की साथ में गुरुद्वारे में मंच का संचालन गुरुद्वारा कैसियर सुखविंदर सिंह ने किया विधायक हरेराम सिंह को शॉल ओढ़कर गुरुद्वारा प्रधान लखविंदर सिंह ने स्वगत किया वहीं पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ तरसेम सिंह , हरजीत सिंह बग्गा, राम सिंह,गुरनाम सिंह ने विधायक हरेराम सिंह को कोविड हीरो का सम्मान देखकर स्मृति चिन्ह दिया, सेंट्रल गुरुद्वारा कुमारदुब्बी निरशा ओर सिख वेलफेयर सोसाइटी ,गुरुद्वारा सदस्य जामुड़िया के साथ विधायक हरेराम सिंह ने लंगर शेड स्थल का दौरा किया
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस कार्य को जल्द पूरा करने का आवेदन विधायक से किया, इसके बाद जामुड़िया दशमेश गुरुद्वारा मैं वहां की प्रबंधक कमेटी ने विधायक हरेराम सिंह को भी सम्मानित किया गुरुद्वारा प्रधान राकेश खनूजा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राम खनूजा, राजा गांधी, सनी छाबड़ा, राजा छाबड़ा, पवन सलूजा ने आए हुए समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सदस्य एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को सम्मानित किया यहां पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा सब लोग तो अपने लिए करते हैं लेकिन सिख लोग दूसरों के लिए करते हैं कोरोना काल में जिस तरह से लंगर का आयोजन और दवाई और जरूरतमंद लोगों के पास सिख समाज खड़ा है हम लोग हमेशा ऋणी रहेंगे सिख समाज के, यहां पर उपस्थित थे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान और सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुजीत सिंह मक्कड़ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार ,गुरुद्वारा गाईघाटा के प्रधान सत्यम सिंह चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा गुरनाम सिंह, राम सिंह,लखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।