ASANSOL

Breaking : बाजार में लगी आग, अफरा-तफरी

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल बाजार में बाम्बे होटल के निकट फुटपाथ के दुकानों के पीछे मीटर बाक्स में आग लगने से सोमवार को अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि अचानक बिजली के तारों के शार्ट सर्किट से चिंगारी गिरी और आग लग गई। आग में दुकान का कुछ हिस्सा जल गया। लेकिन दुकानदारों की तत्परता से बड़ा हादसा टला। आसनसोल बाजार के फुटपाथ की क्या हालत है, यह किसी से छिपी नहीं है। बीते 26 जून को भी आसनसोल बाजार के फुटपाथ की दुकान पर आग लगी थी। बाजार में इस लापरवाही के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। 

वहीं दुकानदारों ने अपने अस्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल आने के पहले ही दुकानदारों ने आग बुझा लिया था। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस पहुंची। वहीं बिजली विभाग को सूचना देने से बिजली विभाग की ओर से करंट काटा गया। मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारी भी पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने देखा कि मीटर बॉक्स में बहुत सारे अवैध हुकिंग था।अधिकारियों ने तत्काल सारे अवैध हुकिंग को कांटा। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि अवैध हुकिंग के कारण मीटर बॉक्स में संभवत आग लगी है। इसकी जांच की जाएगी।

महिला पर ठगी का आरोप लाखों लेकर फरार, घर पर पथराव, पति की हुई पिटाई

Leave a Reply