ASANSOL

डा. जेके खंडेलवाल के निधन से शिल्पांचल में शोक की लहर

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : शिल्पांचल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशिष्ट समाजसेवी, डा. जेके खंडेलवाल ( Dr. J.K Khandelwal ) का निधन मंगलवार की सुबह को हो गया। उनके निधन की खबर से शिल्पांचल में शोक की लहर दौड़ गयी। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें इलाज के लिए बर्नपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे। वह विभिन्न सामाजिक  संगठनों से जुड़े थे। आसनसोल क्लब, आसनसोल चैंबर आप कामर्स, लायंस क्लब तथा मारवाड़ी समाज के विभिन्न संगठनों से जुड़े थे। संस्थाओं में लोग उन्हें अभिभावक की तरह सम्मान देते थे। 

डा. जेके खंडेलवाल
डा. जेके खंडेलवाल file photo

उनके निधन पर राज्य के मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगरनिगम बोर्ड चेयरपर्सम अमरनाथ चटर्जी, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी , प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी, आर्य समाज के प्रधान जगदीश केडिया, fosbecci के सुभाष अग्रवाल , आरपी खेतान, पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चेंबर के जगदीश बागड़ी, वीके ढल्ल क्रेडाई के बुलु चटर्जी, बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के संजय तिवारी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल सचिव शंभूनाथ झा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम बगड़िया, मुकेश तोदी, श्रवण अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर पिंकी, जमुरिया चेंबर के महासचिव अजय खेतान महावीर स्थान के अरुण शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के सुदीप अग्रवाल, आनंद पारीक, रानीगंज चेंबर के पूर्व अध्यक्ष संदीप भालोटिया, सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़, बाजार कमेटी के पिन्टू गुप्ता आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया। सभी ने कहा कि डा. खंडेलवाल एक अभिभावक की तरह थे,  उनके निधन पर हम सब काफी मर्माहत है

TMC नेता का फर्जी FB प्रोफाइल बना, मांग रहा रुपये

Flight से कोलकाता एयरपोर्ट उतरने पर यह जरूरी तभी मिलेगी इंट्री 

Leave a Reply