PANDESWAR-ANDAL

कुंआ में शव मिलने से सनसनी

बंगाल मिरर, सोनू,अंडाल : अंडाल थाना के बनबहाल फांडी छेत्र इलाके के छोरा गांव के कुंआ में गुरुवार की रात एक ब्यक्ति की लाश बरामद होने से इलाके में हलचल मच गई। घटना की खबर पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर बनबहाल फांडी पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से रस्सी के सहारे मृत व्यक्ति की लाश को कुंआ से बाहर निकाला। मृतक की पहचान छोरा गांव निवासी मंगल गोप के बेटे गौतम गोप (30)के रूप में हुई।

परिजनों के मुताबिक मृतक पिछले 3 दिनों से लापता था। गुरुवार की रात जब इलाके के लोग कुंआ में पानी भरने गए तो उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। लोगों ने जब टॉर्च जलाकर कुवें में झांका तो कुएं में व्यक्ति की लाश दिखाई पड़ी। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नशे का आदि था। संभवतः नशे के हाल वह कुंआ में गिर गया एवं उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस में शव को अपनी हिफाजत में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतक की मौत के कारणों की तहकीकात में जुटी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना के स्पष्ट कारण सामने आएंगे।

Leave a Reply