टॉपरों को WBTSTA कुल्टी ब्लाक ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी अंचल से छात्राओं ने इस बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक दोनों में ही परचम लहराया। माध्यमिक में जहां कुल्टी गर्ल्स स्कूल की अनुलेखा माजी राज्य में द्वितीय टॉपर रही वहीं उच्च माध्यमिक सीतारामपुर बेलरुई एनजी इंस्च्टीट्यूशन की दीप्ति पाल ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया। उनदोनों को शनिवार को वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप सरकार, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद सलमान और जिला उपाध्यक्ष दीपिका राय आदि ने इन दोनों छात्राओं को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/07/wp-1627125742155-375x500.jpg)
सेवानिवृत्त आईएएस को टीएमसी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, 9 को चुना जाना तय
बेरोजगारी का दर्द : डोम के 6 पद के लिए 8000 आवेदन, बीए, एमए पास से लेकर इंजीनियर भी आवेदकों में