ASANSOL

WBTSTA का सेमिनार, विधायकों को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार को दयानंद विद्यालय में पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से कोरोना संकट की परिस्थिति में अपर प्राइमरी माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी की व्यवस्था को लेकर सेमिनार तथा नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक मुख्य रूप से उपस्थित थे  कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री मलय घटक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

वहीँ विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, डीआई अजय पाल,आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, पांडवेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय, डीएवी स्कूल के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह शिक्षक संगठन के सुमित राय, , सुनील ठाकुर, अद्वैत कोनार, रामप्रकाश भट्टाचार्या, दिव्येंदु साहा, तुषार बनर्जी, अनूप दत्ता आदि उपस्थित थे। मंत्री श्री घटक ने कहा कि पूरे विश्व में शिक्षा का क्षेत्र कोविड महामारी की वजह से काफी प्रभावित हुआ किन्तु मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कई योजनाओं को संचालित करके प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उन्नत शिखर तक पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होंने शिक्षक संगठन की भूमिका की सराहना की।

हिंदी जन कल्याण मंच के ठंडे पानी की मशीन का मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा सितंबर से महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ

सेवानिवृत्त आईएएस को टीएमसी ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार, 9 को चुना जाना तय 


बेरोजगारी का दर्द : डोम के 6 पद के लिए 8000 आवेदन, बीए, एमए पास से लेकर इंजीनियर भी आवेदकों में