RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj में 1 करोड़ से बायोडायवर्सिटी इको पार्क, शिलान्यास

बंगाल मिरर, सोनू, रानीगंज : राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये की लागत से रानीगंज प्रखंड के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत दामोदर नदी के किनारे माना अंचल में बायोडायवर्सिटी इको पार्क के निर्माण कार्य का उद्घाटन शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला सभाधीपति सुभद्रा बाउरी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर पूर्व सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, रानीगंज वीडियो अभीक बनर्जी ,जॉइंट वीडियो ए कर्मकार,रानीगंज पंचायत समिति के सभापति विनोद नोनिया,बल्लभपुर ग्राम पंचायत प्रधान ममता प्रसाद,उपप्रधान सिधान मण्डल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


सभाधिपति सुभद्रा बाउरी ने कहा की इस इको पार्क से लोगो बहुमुखी लाभ लोगो मिलेगी .एक तरफ पर्यावरण का संतुलन वहीं दूसरी ओर रोजगार की भी रास्ता खुलेगी. रानीगंज के वीडियो अभीक बनर्जी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के माटीर सृष्टि प्रकल्प के तहत लगभग 2 किलोमीटर दायरे में फैले इस पुराने आम बगान को बायोडायवर्सिटी इको पार्क बनाया जा रहा है. यह इको पार्क एग्रीकल्चर विभाग,हॉर्टिकल्चर विभाग ,एनिमल रिसोर्स ,एवं सेल्फ हेल्प ग्रुप विभाग के संयुक्त रूप के प्रयास से बनाई जा रही है,लगभग 6 माह में यह तैयार हो जाएगी. इसके अंतर्गत एक तरफ फल के पौधे तो दूसरी तरफ दवा में उपयोग होने पेड़ पौधे लगाई जा रही है. 

इसके साथ ही कई तरह के प्राणी जंगली सूअर, सियार ,सांप, जैसे जीवो क् यहां संरक्षण की जाएगी. मछली पालन हंस एवं मुर्गी पालन आदि के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलेगी. इतना ही नहीं यहां एक रिसोर्ट और म्यूजियम बनाने की भी योजना है. लगभग 150 सौ लोगो को रिजगार मिलेगी,बच्चो के खेलने के लिए झूला,स्लीपर आदि की व्यवस्था की जाएगी.उन्होनो बताया की दामोदर नदी के किनारे से अवैध बालू कटाई कर उत्तोलन किया जाता है ,जिससे पूरा यह इलाका नष्ट हो रहा था.यहां इको पार्क बनने से लोगो की उपस्थिति यहां रहेगी,

फलस्वरुप अवैध बालू के कारोबार पर भी रोक लग पायेगी. प्रधान ममता प्रसाद ने कहा कि काफी दिनों से हमारी मांग रही थी कि इस इलाके में इस प्रकार के इको पार्क बने जिसे सरकार ने मंजूरी दी है ,और आज इसकी विधिवत उद्घाटन हुई है दामोदर नदी के ठीक किनारे होने की वजह से यहां का परिवेश काफी सुंदर होगी, और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वर्तमान समय के मांग के अनुरूप पर्यावरण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यह योजना बनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *