सुरक्षा के लिए आसनसोल रेलमंडल को प्रथम पुरस्कार
बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल: आसनसोल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि आसनसोल मंडल के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी पूरे पूर्व रेलवे में चार मंडल आते हैं हावड़ा मालदा सियालदह और आसनसोल जो कि आसनसोल मंडल के सुरक्षा विभाग को कोविड-19 में सुरक्षा बल के अधिकारी और जवानों लोग अच्छे कार्य को देखते हुए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुरक्षा विभाग की ओर से आसनसोल मंडल को प्रथम पुरस्कार दिया गया




3 साल से लगातार आसनसोल मंडल को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कार मिल चुका है । उन्होंने बताया कि चार मंडल के सुरक्षा विभाग के कार्य को जब देखा जाता है तो तो आसनसोल मंडल में सुरक्षा का कार्य काफी अच्छा हुआ था जैसे कि यात्री की सुरक्षा देना महिला की सुरक्षा देना, बच्चे तस्करी को पकड़ना टिकट दलाल पर अंकुश लगाना रेलवे की संपत्ति को बचाना कई बच्चे को रिसक्यू करना कोविड-19 में अच्छे कार्य करना यह सभी का गाइडलाइन को देखते हुए आसनसोल मंडल को तीसर सुरक्षा शील्ड हासिल किया गया । इसी को लेकर आसनसोल मंडल के सभी जवानों में खुशी का लहर देखने को मिला वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने इस पुरस्कार को अपने हाथों में लेने के लिए मुख्यालय जल्द ही जाएंगे।