Kalyanpur K Sector में दुर्गापूजा का बजट 15 लाख, कैनवास थीम, खूंटी पूजा आयोजित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल में आकर्षक दुर्गापूजा का आयोजन करने वाली कल्याणपुर के सेक्टर Kalyanpur K Sector दुर्गापूजा कमेटी के 35 वें दुर्गापूजा के लिए खूंटी पूजा का आयोजन शनिवार शाम किया गया। खूंटी पूजा के साथ ही पूजा पंडाल का निर्माण शुरू हो गया। यहां इस बार पूजा का बजट 15 लाख रुपये है। खूंटी पूजा में अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज, आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक मौजूद थे। इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनोज कर, कार्यकारी अध्यक्ष कौशिक मजूमदार, उपाध्यक्ष कौशिक मित्रा, सचिव अयन बनर्जी, सुधामय दास, कोषाध्यक्ष देवेश चौधरी, लोकनाथ पाल, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे।




बेरोजगारी का दर्द : डोम के 6 पद के लिए 8000 आवेदन, बीए, एमए पास से लेकर इंजीनियर भी आवेदकों में