ASANSOL

पीस इंडिया ने बुजुर्गों के साथ पेरेंट्स डे मनाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक सह चेयरमैन फिरोज खान (एफके) और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पीस इंडिया की टीम ने ढाकेश्वरी क्षेत्र के प्रांतिक वृद्धाश्रम का दौरा किया। वहां के बुजुर्गों के साथ पेरेंट्स डे मनाया गया। सभी को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। उनके साथ खुशियां मनायी गयी। पेरेंट्स डे पर उन्हें अपने बच्चों की याद को नहीं आने दिया गया। पीस इंडिया टीम हमेशा उनके पास सभी पर्व में आते है।

पीस इंडिया (इंटरनेशनल एनजीओ) के संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान(एफके) और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पेरेंट्स डे प्रत्येक साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है। पीस इंडिया टीम नियमित रूप से मदर्स डे, महिला दिवस, स्वतंत्रता दिवस और अन्य सभी अवसरों पर इस वृद्धाश्रम का दौरा करती है। एक साथ मिलकर, सबसे अच्छा खाना बनाकर, एक साथ मिलकर खाते है। उनलोगों के साथ खुशियां बांटते है।यहां के सभी लोग एक परिवार की तरह हैं और पीस इंडिया के टीम से हर कोई खुश है। इस कार्यक्रम में संस्थापक और चेयरमैन फिरोज खान (एफके) और अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद की इलावा मितली, फिरोज अंसारी और अन्य सदस्य मौजूद थे। Live Share Marketमौषम का हालWeather in Delhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *