KULTI-BARAKAR

बराकर में वैक्सीन को लेकर हंगामा, बनाया गया यह सिस्टम

बंगाल मिरर, काजल मित्रा, बराकर :-बराकर शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे वेक्सिनेशन को लेकर बीते शनिवार को लोगो अस्पताल मे कर्मचारियों के विरुद्ध हंगामा मचाया ।जिसकी खबर सुनकर सोमवार को टीएमसी के युवा मोर्चा के समीर घोष, सुबर्तो भादुड़ी तथा पिंटू दास पहुचे तथा स्थिति का जायजा लिया ।इस दौरान सुबर्तो भादुड़ी ने बताया कि शनिवार को वेक्सिनेशन को लेकर कहा सुनी हुआ था ।वेक्सिनेशन देने का सिस्टम अच्छा नही था पर आज हम सभी ने आकर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर आज के लिए कुछ नए सिस्टम लागू कर दिये है ।

टीकाकरण का पहला डोज 18 वर्ष के आयु के बाद वाले 45 ब्यक्ति को तथा दूसरा डोज 35 वर्ष के 55 लोगो को दिया जाएगा ।मामले को लेकर बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य के मेडिकल इंचार्ज अनिर्बान राय ने बताया कि पास के 25 लोग बीते शनिवार को शाम 5 :30 बजे के लगभग अस्पताल पहुचे ओर जबर्दस्ती वेक्सिनेशन करने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे ।उन्होंने बताया टीकाकरण को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है ।प्रत्येक दिन शाम को टीकाकरण होने के बाद रिपोर्ट तैयार कर भेजना पड़ता है ।इसीलिए रिपोर्ट तैयार होने के बाद टीकाकरण नही होता है ।जिस पर वे लोग अस्पताल मे उपस्थित सभी कर्मियों को रात 9 बजे तक बंद करके रखा ।उन्होंने बताया इसी बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया था लेकिन पुलिस ने कहा कि भीड़ काफी है इसलिए टीकाकरण करना पड़ेगा ।जिसे लेकर पुलिस प्रशासन मे लिखित शिकायत किया गया है


ECL मुख्यालय पर नौकरी की मांग पर प्रदर्शन

Leave a Reply