KULTI-BARAKAR

ECL मुख्यालय पर नौकरी की मांग पर प्रदर्शन

बंगाल मिरर, साबिर अली,  कुल्टी–साकतोड़िया स्थित ईसीएल ECL हेमुख्यालय पर नौकरी व नई भर्ती निकालने की मांग को लेकर प्रशिक्षित छात्रों द्वारा हेडक्वार्टर के द्वार पर धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से हम लोग लगातार नौकरी की मांग कर रहे हैं हम लोगों ने पिछले 4 साल पहले ही अपना माइनिंग ट्रेनिंग पूरा कर लिया है हममे से कई छात्रों की नोकरी पाने की आयु सीमा खत्म होने के कगार पर है अगर यह अवधि बीत जायेगी तो आगे हमारा पूरा भविष्य अंधकार मे चला जायेगा साथ ही यहां पर मजदूरों की संख्या कम है ।जिसके बावजूद यहां किसी भी तरह की वैकेंसी नहीं निकाली गई ।

जिस कारण हम छात्रों कि जो आशा थी उम्मीद थी वह टूटती हुई दिख रही है ।हमारे मां बाप परिजनों आदि ने काफी खर्च करके और हम लोगों ने काफी मेहनत कर अपना माइनिंग ट्रेनिंग पूरा किया ।इस आस में की आने वाले वक्त में हम लोग भी श्रमिक के रूप में जाने जाएंगे ।किंतु ईसीएल प्रबंधन ने अब तक किसी भी तरह की रोजगार व्यवस्था हम लोगों के लिए नहीं मुहैया करा पाई है यदि हम लोगों जल्द ही नौकरी नहीं दी गई तो यह महा धरना प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा इसकी जानकारी हम लोगों ने लिखित रूप से भी प्रबंधन को दी है ।इस अवसर पर कई छात्र व माइनिंग छात्र संगठन के लोग शामिल थे।


नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार मिलन सेनगुप्ता, शिल्पांचल में एक युग का अंत
 

Leave a Reply