आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स की एक अच्छी पहल, 31 को रक्तदान
बंगाल मिरर, आसनसोल : आगामी 31 जुलाई को आसनसोल चेम्बर आफ कामर्स का रक्तदान शिविर होने जा रहा है । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिविर में सदस्यों का उत्साह देखा जायेगा। रक्तदान शिविर के मुख्य कार्यकर्ता सचिव शम्भु नाथ झा ने बताया कि इस बार हमारे शिविर का उद्घाटन थेलेसिमिया रोगों से पीड़ित दो बच्चे अनिक अखुली 5 वर्ष एवं अंकिता बेसरा 6 वर्ष के द्वारा किया जायेगा ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210728-WA0004-500x353.jpg)
उन्होंने कहा ये शिविर थेलेसिमिया रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए समर्पित होगा । चेम्बर के तरफ से दोनों बच्चों को आर्थिक रूप से मदद भी किया जायेगा । आगे उन्होंने कहा इन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही साथ इन्हें मदद करने की जरूरत है । उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंत्री , चेयरपर्सन के अलावा और भी गणमान्य लोगों की शिविर में उपस्थित रहने की सम्भावना है । प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी आटो मार्केट , जी टी रोड़ के सामने शिविर का आयोजन किया गया है । रक्त संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड़ बैंक के सहयोग से किया जायेगा ।
CBI की छापेमारी आसनसोल-दुर्गापुर के विभिन्न हिस्सों में
आसनसोल एवं कोलकाता की महिला से अश्लील फिल्म में काम करवाने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज