ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

दो बाइक में टक्कर, एक व्यक्ति की मौत

बंगाल मिरर, काजल मित्रा : रूपनारायणपुर रेलवे पुल से सटे आसनसोल से चित्तरंजन
मुख्य मार्ग पर पट्टापुर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक बिपद भजन मंडल (50) कुल्टी के सिमूल गांव के रहने वाले हैं। जब रूपनारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और उस को बरामद कर पिठाक्यारी अस्पताल ले गई, तो डॉक्टर ने कहा कि वह मर चुका है।

परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा हेलमेट पहनने के बार-बार अनुरोध के बावजूद, कई लोगों ने हेलमेट नहीं पहना होता, अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उनकी जान बच जाती।

Leave a Reply