ASANSOL

एसीपी के नेतृत्व में अभियान, पाबंदियों का सख्ती से पालन का निर्देश

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लागू पाबंदी के  सख्ती से  पालन को लेकर बुधवार की शाम नियामतपुर बाजार इलाके में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी कुल्टी उमर अली मोल्ला नेतृत्व में नियामतपुर फाड़ी अधिकारी को साथ लेकर अभियान चलाया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग बाजार में  बिना मास्क के दिखे,

 उनसभी लोगों से एसीपी ने अनुरोध की कि आप सभी घर से मास्क पहनकर बजार आए एवं साथ-साथ सभी दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि वह बिना मास्क की दुकानदारी न करें और कोई भी ग्राहक को बिना मास्क वाले ग्राहकों  को सामान न बैचे। एसीपी ने कहा कि अभी भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बरकरार है। इसलिए सावधानी बरतें, खुद सुरक्षित रहें और सभी को सुरक्षित रखने में सहयोग करें। 

2021अगस्त में Lockdown का संदेश वायरल जानें सच

Leave a Reply