2021अगस्त में Lockdown का संदेश वायरल जानें सच
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : 2021अगस्त में Lockdown का संदेश वायरल जानें सच। राज्य में अगस्त महीने में संपूर्ण लॉकडाउन का संदेश सुबह से वायरल हो रहा है। बंगाल मिरर ने इसकी पड़ताल की तो पाया कि यह पूरी तरह से फर्जी है। 2020 में हुए लॉकडाउन को ही कुछ लोगों ने 2021 का बनाकर उसे वायरल कर दिया है। जिससे लोग असमंजस में पड़ गये हैं।




इस संदेश के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। जबकि सरकार की ओर से किसी तरह की लॉकडाउन की घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर हैं। उनकी गैर मौजूदगी में कैसे इतना बड़ा फैसला होगा। वहीं कोरोना अभी नियंत्रण में है तो फिर संपूर्ण लॉकडाउन क्यों होगा। लाकडाउन के फर्जी संदेश से व्यापारी से लेकर सभी परेशान हैं।