आसनसोल बाजार में चोर के शक में युवक की सामूहिक पिटाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत आसनसोल बाजार में चोर होने के शक में एक युवक को पीटा गया. घटना बाजार इलाके में बुधवार रात की है. युवक कथित तौर पर मोबाइल चोरी में शामिल था. मोबाइल चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया. अज्ञात युवक की बाजार के दुकानदारों और आसपास के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। उनका आरोप है कि युवक बाजार क्षेत्र में मोबाइल चोरी व मोटरसाइकिल चोरी में शामिल था. उसके बाद चोर होने के युवक को पिटाई की गई। खबर मिलते ही दक्षिण थाने की पुलिस आई और युवक को छुड़ाकर ले गई। हालांकि पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. आसनसोल दक्षिण पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है