ASANSOL

तीसरी लहर से बचाव को रहे सतर्क, नगरनिगम के समक्ष मास्क वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल स्वाति फाउंडेशन की ओर से मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष पर आसनसोल नगर निगम गेट के बाहर मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा नगर निगम गेट के पास हेल्थ अवेयरनेस और मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के बोर्ड सदस्य दिव्येंन्दु भगत, बीबी कॉलेज के प्रोफेसर संजीव पांडे, आस्था के प्रेसिडेंट मनोहर लाल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इन लोगों ने रास्ते में आने जाने वाले जो लोग मास्क नहीं पहने हुए थे उनको मास्क पहनाए और मास्क पहनने की सलाह दी।

फाउंडेशन की अध्यक्षा और 44 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद उमा श्रॉफ ने कहा कि अभी भी कोरोना का संकट पूरी तरह से टला नहीं है लेकिन हम लोग देख रहे हैं कि लोग सड़कों बाजारों में बिना मास्क लगाए इधर उधर आ जा रहे हैं। हमारी ममता बनर्जी की सरकार ने प्रशासन को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए कड़ा निर्देश जारी किया है। करोना की तीसरी लहर के आने का भी संकेत मिल रहा है। इसलिए हम लोगों ने आज दूसरे दिन इस कैंप का आयोजन किया है और दूसरी जगहों पर भी कैंप लगाकर लोगों को जागरूक कर मास्क बांटा जाएगा।आज  लोगों के बीच 300 N-95 मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से बिमल जालान, मुकेश शर्मा, मधुमिता दास, सनी वर्मा, रिपी वर्मा और सुरेश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply