Lions क्लब का जागरूकता अभियान
बंगाल मिरर, आसनसोल : लायंस क्लब आफ आसनसोल यूथ तथा लायंस क्लब आफ सम्मानय द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को बर्नपुर में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही विभिन्न वाहनों में जागरूकता के स्टिकर लगाए गये। इस दौरान लायंस क्लब के अंबिका मुखर्जी, समीर राय, मो. इश्तियाक अख्तर, बरुण, बी हबीब, आशीष, बिजय, अनिर्बाण, गोविंद, चंदन आदि मौजूद थे।