ASANSOL

संस्कार ने डा. खंडेलवाल को श्रद्धांजलि दी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : संस्कार के अध्यक्ष डा. जे खंडेलवाल की श्रद्धांजलि सभा संस्कार संस्था के सदस्यों द्वारा गोधूली मोड़ स्थित काली मंदिर ( देवीस्थान) में शनिवार को आयोजित की गई।इसमें संस्था के संरक्षक जितेंद्र तिवारी, चेयरमैन अविनाश उपाध्याय, कार्यकारिणी अध्यक्ष मुकेश तोदी, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष अंकित खेतान, एलपी. गुप्ता, सतीश सेठ, सोमनाथ गोराई, रविन्द्र पंसारी, अधीर गुप्ता, विनोद गुप्ता, शंकर लाल शर्मा, श्रवण अग्रवाल, डा. नवारुण गुहाठाकुरता, मयंक लाडसरिया, राधेश्याम साव, पुनम खेतान आदि उपस्थित थे। संस्कार को शुरू करने मे डा. खंडेलवाल का बड़ा योगदान था। जिसके कारण आज संस्था रोजाना जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में भोजन कराती है।

Leave a Reply