ASANSOL

आसनसोल से दो को मुंबई साइबर क्राइम टीम ने दबोचा

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) : महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मीरा रोड निवासी सुधीर नायर के बैंक के खाते से करीब 2 लाख 31 हजार रुपये साइबर क्राइम कर निकालने के मामले में मुम्बई साइबर क्राइम के अधिकारियों ने दो साइबर ठगों को आसनसोल से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसनसोल के जितेंद्र कुमार और रानीगंज के अशोक कुमार के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों के स्तर से लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन किये गए हैं। इन दोनों आरोपियों को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया।

मामले की जांच अधिकारी महिला निरीक्षक ने गबन किए गए रुपयों की बरामदगी तथा मामले में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग की। कोर्ट ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए आरोपियों की पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर दोनों को साइबर क्राइम के अधिकारियों को सौंप दिया। सनद हो कि मामले पर शिकायत करने वाले सुधीर नायर ने अपने शिकायत में कहा है कि बीते जून महीना में आरोपियों ने उनसे लगभग 2 लाख 31 हजार रुपये की ठगी कर ली थी।

Leave a Reply