ECL सीजीएम आरके श्रीवास्तव को दी गई विदाई
बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: ईसीएल सोनपुर बजारी एरिया के मुख्य महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव के सेवानिवृत होने पर केकेएससी की ओर से सम्मानीत किया गया।इस दौरान केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह द्वारा मुख्य महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव को शाल ओढाकर एव बाबा बैधनाथ की तस्वीर देकर सम्मानीत किया गया।




इस दौरान केकेएससी महासचिव हरेराम सिंह ने कहा कि ईसीएल सोनपुर बजारी के महाप्रबंधक द्वारा अपनी कुशल कार्यशैली के बदौलत रिकार्ड कोयला उत्पाद कर सोनपुर बजारी का नाम पूरे ईसीएल में रौशन किया है।उन्होनें कहा कि सोनपुर बजारी की प्रगती में महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान था।सम्मानीत किए जाने के दौरान केकेएससी के सोनपुर बजारी प्रोजेक्ट सचिव हैदल अली खान,एरिया सचिव पृथवी राज चटर्जी,कार्यकारी अध्यछ मिलन नंदी,नरेन्द्र दूबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।