RANIGANJ-JAMURIA

जामुड़िया में विधायक ने बांटी सहायता सामग्री

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया: जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत एक नंबर वार्ड के श्रीषडांगा में जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच सहायता समाग्री का वितरण किया गया।इस दौरान विधायक हरेराम सिंह द्वारा २० क्लब को फुटबॉल,पौधा,त्रिपाल एव व्हील चेयर प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान

विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश पर जामुड़िया के विभीन्न इलाकों के जरूरतमंद लोगों को समाग्री प्रदान किया जा रहा है।उन्होनें कहा कि खेलकुद को बढावा देने के लिए एक ओर जहाँ फुटबॉल प्रदान किया जा रहा है वही पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पौधा लगाने के लिए दिया जा रहा है।इसके साथ ही जरूरतमंद लोगो को त्रिपाल एव व्हील चेयर दिया गया है।कार्यक्रम के दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस नेता प्रेमपाल सिंह,तृणमूल कांग्रेस के चंद्रनाथ मुखर्जी, बनेश्वर हेम्ब्रम,सनत भट्टाचार्य, समरंजन मुखर्जी, दिनू बाउरी,अनील बाउरी,अशोक राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply