ASANSOL-BURNPUR

जान हथेली पर लेकर राहगीर गुज़र रहे नरसिंहबांध में, अवैध कनेक्शन से आईएसपी को लग रहा चूना

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 77 के नरसिंह बांध मिठाई गली के मुख्य रास्ते से जान हथेली पर लेकर राहगीर गुज़र रहे है।     माथे के उपर झूलता हुआ सेल आईएसपी का बिजली केबल हादसे को आमंत्रण दे रहा है।  बिदित हो कि  शानिवार की रात ओवरलोड होने की वजह से नरसिंह बांध मिठाई गली के बिजली केबल में आग लग गयी तब सेल आईएसपी के बिजली बर्नपुर टाउन बिभाग की ओर से बांस लगाकर मुख्य रास्ते पर बिद्युत केबल झूला दिया गया जो कभी भी किसी राहगीर की जान ले सकता है

स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाव रोड नरसिंह बांध के सैल आईएसपी के फीडर बॉक्स से अवैध तरीके से राजस्थान रोड नरसिंह बांध में एक लाइन लिया गया है जहाँ अवैध तरीके से कई हाई मस्ट लाइट जलते है एवं रोज़ाना करीब 40 टोटो में अवैध तरीके से चार्ज कर पैसा कमाया जाता है इस बिद्युत लाइन को देने में बर्नपुर गुरुद्वारा पानी टंकी में कार्यरत टाउन बिभाग बर्नपुर सैल आईएसपी के एक कर्मी का हाथ बताया जाता है इस अवैध बिद्युत कनेक्शन से डेली केबल में आग लग जाती है इस पूरे प्रकरण पर सैल आईएसपी के जन सम्पर्क अधिकारी अजित सिंह का कहना है कि यह घटना की जानकारी उन्हें नहीं है फिर भी इस पर वह संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाएंगे एवं इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी

Leave a Reply