बाबुल का राजनीति से संन्यास, आदर्श गांव के ग्रामीणों ने कराया मुंडन
बंगाल मिरर, सालानपुर : बाबुल सुप्रियो की राजनीति से विदाई को लेकर उनके द्वारा गोद लिये गये आदर्श गांव के ग्रामीणों ने मुंडन कर शोक जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सांसद ने हमारे गांव को गोद लिया था। अब वह हमें छोड़कर जा रहे हैं। हमलोग तो अब अनाथ हो गये। वहीं इसे लेकर भाजपा टीएमसी में आरोप प्रत्यारोप भी हो रहा है।




टीएमसी नेता भोला सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद ने भले ही गांव को गोद लिया, लेकिन गांव के लिए कुछ नहीं किया। बल्कि हमारे विधायक ने उनके दत्तक गांव में जाकर काफी काम किया। केन्द्र में मंत्री होते हुए भी सांसद ने काम नहीं किया। लेकिन विफलता टीएमसी पर थोपी जा रही थी। दरअसल, उन्होंने कुछ सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के अलावा कुछ नहीं किया। अब ऐसा लगता है कि वह भाजपा छोड़ देंगे। इस समय यह पता नहीं है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे।
सिद्धबाड़ी गांव के भाजपा नेता तीर्थ सेन ने कहा कि बाबुल सुप्रिया के गांव में आने के बाद उन्होंने सड़क, सीवरेज, शौचालय, महिलाओं के लिए हस्तशिल्प प्रशिक्षण और पुरुषों के लिए मछली पालन के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की। वह हमारे बड़े भाई जैसे हैं और रहेंगे।