KULTI-BARAKAR

बराकर चैंबर ने डा. संदीप यादव को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 2 अगस्त : कोरेना काल में डॉक्टरों ने कोरेना योद्धा के रुप मे जो कार्य किये  है इसकी कोई तुलना नही किया जासकता है उकतं बाते आज मेडि क्लिनिक  हनुमान चढाई दिल्ली से आये डाक्टर संदीप यादब को सम्मनित करते हुये barakar cahmebr ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने कहा  उन्होंने कहा कि डॉक्टर सन्दीप अबतक 2000 से अधिक कोरेना से ग्रस्त लोगों को देखते हुए उन सभी की जान बचाया है

इस अवसर पर मेडि क्लिनिक  के डायरेक्टर मिलन शर्मा ने कहा कि डॉक्टर संदीप कोरेना बीमारी की बिशेष चिकित्सक है और महीने में एक दिन आएंगे इसअवसर डाक्टर संदीप ने बताया कि कोरेना की तीसरी लहर को देखते हुए लोंगो को सामाजिक दूरी बना कर रखने के अलावे  मास्क जरूर लगाएऔर साफ सफ़ाई रखे है इसके पूर्व क्लिनिक की ओर से श्री अग्रवाल और मिलन शर्मा ने बुके और अंग बस्त्र देकर सम्मनित किया इस अवसर पर राहुल अगरवाल बंटी रजगड़िया रामेश्वर भगत  फ़िरोज अंसारी  सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply