ASANSOL-BURNPURLatest

SAIL WAGE REVISION को लेकर 12-13 की बैठक रांची नहीं, होगी दिल्ली में

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर यूनियन और प्रबंधन की बैठक आगामी 12-13 अगस्त को होगी। यह बैठक एमटीआई रांची में नहीं होगी । दिल्ली में होटल सिल्वर ओक में बैठक का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। इस पर हजारों सेल कर्मियों की निगाह टिकी है 13 फीसदी एमजीबी पर समझौता बन चुका है । पर्क्स एवं अन्य मुद्दों पर समझौता बाकी है। संभावना है कि इस बैठक में वेतन समझौता (SAIL WAGE REVISION) को लेकर फैसला हो जाये। गौरतलब है कि यूनियनों (Intuc को छोड़कर) ने 30 जून को सेल की सभी यूनिटों में हड़ताल किया था। इसके बाद यह बैठक बुलाई गई है।

वेतन समझौता ना होने से कर्मियों में बढ़ रहा आक्रोश

गौरतलब है कि अधिकारी एवं कर्मचारी संवर्ग का पे रिवीजन एक जनवरी 2017 से लंबित है। वहीं रिवीजन के विलंब होने से कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं यूनियन के प्रति भी कर्मियों में नाराजगी है। विभिन्न सोशल मीडिया पर सेल के कर्मचारी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। कर्मियों का कहना है कि जब कोरोना संकट में सारे देश में लॉकडाउन था उस समय भी इस्पात कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया और कंपनी फायदे में होने के बावजूद उनलोगों को उचित वेतन समझौता करने में आनाकानी की जा रही है।

Leave a Reply