ASANSOL

अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने के लिए बैठक

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार जिले प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में जिला शासक विभु गोयल, सीएमओएच अश्विनी कुमार माझी, निगम आयुक्त नितिन सिंघानिया, एडीपीसी के डीसी मुख्यालय अंशुमान साहा, एडीएम एलआर, सदर महकमा शासक अभिज्ञान पांजा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के बाद  डीएम विभु गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने के पहले सभी लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाये। इस पर जोर दिया जा रहा है वैक्सीन की प्रकिया कैसे समय के पहले पूरी की जाये, उसे लेकर बैठक में गंभीरता से चर्चा की गयी। वहीं किस प्रकार वैक्सीन सभी को दिया जाये और अभी तक कितने लोगों ने कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज ले लिया है, कितने लोगों को अभी तक पहला डोज नहीं लगा है, किन लोगों को दूसरा डोज देना बाकी है। सभी रिकॉर्ड देखे गये।

वहीं जिन लोगों ने पहला डोज ले लिया है, उनकी दूसरी डोज को पूरा करना है और जिन लोगों ने अभी तक पहला डोज नहीं लिया है, उनलोगों को कैसे जल्द से जल्द पहला डोज दिया जाये विषय पर गंभीरता से चर्चा की गयी। वहीं कहा गया कि इसी अगस्त महीने के भीतर कोरोना वैक्सीन देने के काम को पूरा करना है। बस्ती इलाकों में लोगों को वैक्सीन देने पर भी जोर दिया जा रहा है। प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है। ताकि वैक्सीन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। 

Leave a Reply