West Bengal

बेहतरीन कार्य के लिए राज्य को चार स्कॉच अवॉर्ड मिले

बंगाल मिरर, कोलकाता : पश्चिम बंगाल को बेहतरी कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त हुआ है। विभिन्न योजनाओं में बेहतरीन कार्य के लिए अलग – अलग चार स्कॉच अवॉर्ड मिले हैं। इनमें एक प्लेटिनिम, एक गोल्ड तथा दो सिल्वर स्कॉच अवाॅर्ड शामिल हैं। सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है।

शिल्पसाथी, ई नथीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस, शहरी अंचल में ऑनलाइन नथीकरण क्षेत्र, ऑटो रिन्युअल सर्टिफिकेट प्रदान, इन चार क्षेत्रों में बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड दिये गये हैं। शिल्पसाथी के मामले में प्लेटिनम, ई नथीकरण (ई-डॉक्यूमेंटेशन सिस्टम) और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन व्यापार लाइसेंस प्रणाली के मामले में सिल्वर, शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन पंजीकरण के मामले में ऑटो-नवीनीकरण प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में गोल्ड प्राप्त हुआ है। इन पुरस्कारों का राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं विदेशों में भी मान्यता प्राप्त है।

Leave a Reply