SERMC ने रेलवे के निजीकरण किया विरोध
बंगाल मिरर, संजीव यादव, आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की कार्यकारणी बैठक आज आद्रा के कम्युनिटी हाल में सम्पन हुई जिसमें रेलवे के निजीकारण के खिलाफ मंच पर से सभी श्रमिक नेताओं ने एक सुर में आवाज उठाया साथ साथ कर्मचारियों की हितों और उनकी सुरक्षा की भी बात को मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष रखा और सभी नेताओं ने प्रशासन से मांग की कोरोना काल मे रेलवे हॉस्पिटल और कर्मचारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक आद्रा नवीन कुमार वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ऋषभ सिन्हा ज़िला सभधिपति सुजॉय बनर्जी हिंदी प्रकोष्ठ जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शांति भूषण यादव और हज़ारी बाउरी पुरुलिया जिला महासचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे



