लच्छीपुर से गिरफ्तार 25 गये जेल, आज फिर पहुंचे पुलिस कमिश्नर,
बंगाल मिरर, साबिर अली, नियामतपुर : आसनसोल के नियामतपुर स्थित लच्छीपुर रेडलाइट एरिया ( Lachhipur Redlight Area) में बुधवार की रात 25 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ कुल्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं आज फिर पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर के वहां पहुंचने से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने कहा कि वह इसी तरह छानबीन के लिए आये हैं। यौनकर्मियों ने कहा कि गौतम उनलोगों की मदद करता है। कोरोना संकट में भी बहुत मदद की है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए लाने के लिए कहा। वहीं उसकी पत्नी ने कहा कि कुछ बांग्लादेशी युवतियां हैं जिसके कारण अधिकांश लोगों को परेशानी हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की रात कड़े गए लोगों में दीपक कुमार, नीतीश कुमार, कृष्णा तुरी, अभिषेक सेठ, आलमगीर मोल्ला, नसीम अंसारी, दिलीप मंडल, नवीत कुमार, परमेश्वर झा, राहुल कुमार, रौशन कुमार, गोपाल कुमार, आनंद कुमार, कुणाल कुमार, अक्षय कुमार, रूपेश कुमार, रवि कुमार , सुबीर कुमार, मनोज राजवंशी, धर्मवीर कुमार, नौलेश कुमार, संतोष कुमार, अशोक राजवंशी, शंकर राजवंशी, तथा बिपिन राजवंशी शामिल हैं। गुरुवार को इन सभी को आसनसोल कोर्ट में भेज दिया गया। जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि बरामद लड़कियों में से अधिकांश नाबालिग थे, लिहाजा अधिक से अधिक लोगों को बर्द्धमान ले जाया गया। छापेमारी के दौरान आयोग की चेयरपर्सन अनन्या चक्रवर्ती चटर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला शासक विभु गोयल, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के पुलिस आयुक्त अजय कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।
वहीं दुर्बार महिला समन्वय समिति की प्रदेश सचिव काजल बोस ने केन्द्र ने एक कानून बनाया है। जिसके कारण विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है। वह लोग बेवजह यौनकर्मियों को परेशान करने का विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि यौनकर्मी वर्षों से पेशे से जुड़ी है। इससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है।