धसान से मंदिर क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आतंक
बंगाल मिरर, आसनसोल : बाराबनी ब्लॉक के दोमाहानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत चरणपुर गांव स्थित कालीमंदिर के एक तरफ धंसान की घटना को लेकर गांव में दहशत फैल गई है। कई दिनों तक हुई लगातार बारिश के कारण कालीमंदिर के किनारे भूधंसान हुआ। भूधंसान क्षेत्र को मशीनों से भरने का काम शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार काली मंदिर वर्षो पुराना है। लेकिन अचानक भारी बारिश के कारण एक तरफ का दीवार ढहने के साथ भू धंसान भी हुई है। ज्ञात हो कि पहले यहां निजी कंपनी की खदान थी और वे कोयला निकालते थे। उसके बाद वे वहां से चले गए लेकिन बालू भराई ठीक से नहीं की जिसके परिणामस्वरूप आज चरणपुर गांव में ऐसी घटना घट रही है।



