ASANSOL

Fosbecci ने गोद लिये टिलाबांध गांव में शुरू किया कार्य, महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए दी सिलाई मशीन

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 20 स्थित टिलाबांध गांव को फास्बेक्की ने राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के अनुरोध पर गोद लिया है। यहां फास्बेक्की द्वारा गांव के विकास के लिए कार्य किये जा रहे हैं। इसके तहत गांव के महिलाओं को स्वनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किया गया। उन्हें सिलाई मशीन भी प्रदान की गई। यहां आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी राकेट, पूर्व पार्षद श्रावणी मंडल के माध्यम से फास्बेक्की महासचिव सचिन राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन गुटगुटिया, क्रेडाई के बिनोद गुप्ता ने सिलाई मशीन प्रदान की। 

फास्बेक्की महासचिव सचिन राय ने कहा कि गांव को गोद लेने के बाद यहां स्थित कम्यूनिटी हाल का सुंदरीकरण किया गया। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केन्द्र शुरू किया गया। यहां पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आश्वस्त किया गया है कि वह लोग बेहतर कार्य करें तो उन्हें स्कूल ड्रेस आदि के आर्डर की व्यवस्था भी वह लोग कर देंगे। दूसरे चरण में गांव के स्कूल के बच्चों को शिक्षण सामग्री समेत अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। नगरनिगम बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक ने फास्बेक्की के पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *