ASANSOLLatestNationalNews

दो पैसे के पत्रकार

पत्रकार तारक चट्टोपाध्याय का गीत सुनें

बंगाल मिरर, आसनसोल ः तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा डियाकर्मियों को कथित तौर पर `दो पैसे के पत्रकार’ कहे जाने को लेकर ुपूरे राज्य के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। कोलकाता प्रेस क्लब से लेकर विभिन्न जिला स्तर के पत्रकार संगठन इसकी तीव्र निंदा करते हुए तृणमूल सांसद को माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। वहीं आसनसोल के पत्रकार एवं गायक तारक चट्टोपाध्याय ने इसे लेकर एक सुंदर गीत गाया है। जिसमें उन्होंने कथित दो पैसे के पत्रकारों के लिए उनके पेशे को ही गर्व बताया है। उनका यह गीत इस पूरे घटना पर कड़ा प्रहार कर रहा है।

बताया जाता है कि तृणमूल सांसक मोइत्रा नादिया के देउली में एक पार्टी की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने दावा किया कि यह एक बंद दरवाजे की बैठक थी, लेकिन कार्यक्रम स्थल के बाहर विभिन्न स्थानों पर कई माइक्रोफोन लगाए गए थे। पहले उन्होंने बैठक से एक पत्रकार को यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि यह एक पार्टी का आंतरिक मामला है । फिर उसे माइक्रोफोन में यह कहते हुए सुना गया कि क्यों “इन दो पैसे पत्रकारों को सभा स्थल के अंदर आने की अनुमति दी। जिसके बाद से पूरे राज्य में हंगामा मचा हुआ है।

Leave a Reply