गैलेक्सी मॉल स्थित हुक्का बार में भी छापा, युवक-युवतियां पकड़ाये
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के मुर्गासाल इलाके में अवैध रूप से चलनेवाले हुक्काबार के साथ ही हीरापुर थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम चित्रा मोड़ स्थित गैलेक्सी मॉल में चलनेवाले हुक्का बार में भी छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान हुक्का बार से दर्जन भर युवक-युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने थाने लाकर उनलोगों पर मामला दर्ज किया। आज कुछ को कोर्ट मे ंपेश भी किया गया।
पुलिस ने हुक्का बार मालिक से दस्तावेज मंगाये हैं। बताया जाता है कि बीते कुछ महीने से मुर्गासाल एवं गैलेक्सी मॉल में हुक्का बार धड़ल्ले से चल रहा था। इसे लेकर लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। बताया जाता है कि कुछ लोगों के साथ सांठगांठ कर यह अवैध धंधा चल रहा था। पुलिस का कहना है कि इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। हालांकि मॉल प्रबंधन का कहना है कि उनके यहां छापा नहीं पड़ा है।