DURGAPUR

पुलिस ने लाखों के गहने समेत चोरी का सामान बराद किया, विभिन्न जिलों से सात गिरफ्तार

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के दुर्गापुर की न्यू टाउनशिप थाना पुलिस ने विधाननगर इलाके के एक आवास में पिछले माह हुई चोरी की घटना में विगत 10 दिनों में 7 लोगों को गिरफ्तार कर आवास में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लाखों के चोरी गये सोने-चांदी के आभूषण समेत अन्य कीमती सामानों की बरामदगी की है। बुधवार को आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी दुर्गापुर ध्रुवज्योति मुखर्जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस विषय की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी संदीप प्रताप राव के दुर्गापुर के विधाननगर सेक्टर 2-बी स्थित किराये के मकान में विगत जुलाई माह में चोरी की घटना घटी थी। घटना के वक्त संदीप प्रताप राव व उनके परिजन बाहर गये थे। विगत 31 जुलाई को वे घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने का पता चला। संदीप ने एनटीएस थाना में 31 जुलाई को अपने घर में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करायी।

इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच करते हुए 31 जुलाई की रात बोलपुर के बिलुरिया गांव निवासी बाप्पा रुईदास, दुर्गापुर के कालीगंज टेटीखोला इलाका निवासी पुलक दास एवं पूर्व बर्दवान जिला के गलसी स्थित दास पाड़ा निवासी व पेशे से स्वर्ण व्यवसायी कल्याण दे को गिरफ्तार कर विगत 1 अगस्त को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने 3 अगस्त को कोक-ओवन थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी निवासी विक्रम राजवंशी उर्फ सोनू डांसर को गिरफ्तार किया। इसके बाद 6 अगस्त को पुलिस ने हुगली जिला के हरिपाल निवासी तथा दुर्गापुर स्टेशन बाजार के स्वर्ण आभूषण विक्रेता पिंटू पाल को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल शेख नौशाद और सर्वे विश्वास को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने संदीप प्रताप राव के घर से चोरी गये 110 ग्राम स्वर्णाभूषण, करीब 300 ग्राम चांदी के आभूषण, 1 एलईडी टीवी, 1 कैमरा बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसे ये लोग घटना को अंजाम देने में व्यवहार करते थे। एनटीएस थाना पुलिस ने बताया कि बाप्पा रुईदास और पुलक दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं बाप्पा और पुलक को शराब पिलाकर चोरी का सामान विक्रम राजवंशी और शेख नौशाद ने चोरी कर ली थी।

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने चोरी का सामान स्वर्ण आभूषण विक्रेता गलसी निवासी कल्याण दे तथा दुर्गापुर निवासी पिंटू पाल को बिक्री की थी। पुलिस ने एलईडी टीवी सर्वे विश्वास के पास से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद शेख नौशाद बिहार फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। वहीं इस घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिये पुलिस का अभियान जारी है। एसीपी ने कहा कि इस तरह के संगठित अपराध रोकने के लिये पुलिस सजग है। दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मकान मालिकों को किरायेदार का वेरिफिकेशन करने को कहा गया है और वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *