KULTI-BARAKAR

कृषि विपणन टैक्स को लेकर हो रही समस्या पर मिले बराकर चैंबर पदाधिकारी

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 13 अगस्त : बराकर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल के नेतृत्व ने एक प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के एग्रीकल्चर मार्केटिंग  के सचिब दिलीप मंडल से मुलाकात कर अपने ब्यापारियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि बराकर में छोटे छोटे ब्यापारी है उनकी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया इस। किन- किन समाग्री पर टैक्स है इसकी जानकारी मांगी । छोटे ब्यापारी जो टैक्स नहीं दे सकते उनपर विशेष ध्यान दें। इस पर श्री मण्डल ने कहा कि लाइसेंस लेना होगा। इस अवसर पर श्री अग्रवाल के अलावा उपाध्यक्ष बालमुकुंद अग्रवाल नीतीश सुहासरिया रामेश्वर भगत मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply