ASANSOL

रानीगंज में बार्बर एसोसिएशन की सभा

बंगाल मिरर, रानीगंज: आज रानीगंज के राजबाड़ी में एक सभा का आयोजन किया गया बर्दवान डिस्ट्रिक बार्बर association द्वरा इस सभा मे समाज का विकास ओर समाज मे अधिक से अधिक युवाओ , महिलाओं लोगो को जोड़ने पर विचार विर्मश किया गया ।इस सभा में समाज सेवी चितरंजन ठाकुर, नगीना ठाकुर, लाला ठाकुर ,बासुदेव ठाकुर ,बिस्वनाथ ठाकुर, एवम पंकज ठाकुर तथा समाज अनेक गण्य मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जबकि जिला सचीव सुरेश शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वरा सभा को संबोधित किया ।

Leave a Reply