नियामतपुर के टोटो चालक पहुंचे पुलिस के पास, समस्या सुलझाने के लिए
बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी– नियामतपुर छेत्र में ट्रैफिक ओर जाम की समश्या को लेकर शनिवार को ट्रैफिक अधिकारी ओर कुल्टी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर समश्या को सुलझाने की मांग की। जहा बड़ी संख्या में टोटो चालको ने अपने टोटो के साथ कुल्टी ट्रैफिक गार्ड कार्यालय पहुचे। नियामतपुर बाजार में टोटो चालक के प्रवेश पर ट्रैफिक अधिकारी और सीभीक वोलिन्टियार द्वारा टोटो चालको पर नाना प्रकार कार्यवाही करते है।थुरिया ओर टहरम छेत्र के टोटो चालक बिनोद , ओर गोपाल ने इस समश्या को लेकर बताया कि छेत्र में ऑटो आसानी से चल रहे है। उनको कोई कुछ नही बोलता है। जहा टोटो पर कार्यवाही क्यो। जिसको लेकर हमलोगों के पेट का सवाल है। अगर नियामतपुर बाजार घुसने पर हमलोगों की चाभी छीन ली जाती है। चालान काट दिया जाता है। जिसको लेकर आज हमलोग ट्रैफिक गार्ड कार्यालय पहुचे ।
इस दौरान पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता गोविंद माजी, भाजपा मंडल दो के अध्यक्ष अमित घोष के नेतृत्व में टोटो चालको का एक प्रतिनिधि मंडल टॉफिक गार्ड कार्यालय में ट्रैफिक ओसी सुभेन्दु चएरजी कुल्टी थाना प्रभारी अशीम मजूमदार, नियामतपुर फाड़ि प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में एक स्थाई समाधम निकालकर सभी की जीविका को पार्जन किया जा सके। वही सड़क जाम नही हो। जहा बताया गया कि अनावश्यक तरीके से वाहन को सड़क पर न निकाल कर रहे। एक निर्दिष्ट स्थान से ही टोटो का संचालन करे। जिससे किसी प्रकार की जाम की समश्या बाजार में न हो।