ASANSOL

AIEMP में वैक्सीन कैंप, रक्तदान शिविर का मंत्री ने किया उद्घाटन, 400 को दी गई वैक्सीन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार को  आसनसोल के बागबन्दी स्थित आसनसोल इन्स्टिट्यूट इंजीनियरिंग मैनेजमेंट पालिटेकनिक ( AIEMP )  द्वारा कालेज  में एक फ्री कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रक्तदान शिविर एव पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह पीडब्लूडी विभाग के मंत्री मलय घटक, अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  इस मौके पर कॉलेज के कर्णधार हरिनारायण मिश्रा, प्रिंसिपल डॉ. लिशा मिश्रा, डॉ. सुब्रत महापात्रा, डॉ. सर्वजन, डॉ. आरसी मल्लिक, डॉ. एसके बासु, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, पूर्व बोरोचेयरमैन अनिमेष दास, एचओडी अनुपा नंदी, राना चक्रवर्ती, देवाशीष बनर्जी, मुनमुन हाजरा सहित सभी फैकेल्टी उपस्थित थे।


इस संदर्भ में कालेज के कर्णधार एचएन मिश्रा ने बताया कि शिविर में 400 लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन दिया गया जिनमें कालेज के विद्यार्थी उनके परिवार और आसपास के गांवों के जरुरतमंद लोग शामिल थे। विदित हो कि इस कालेज की तरफ से कोरोना काल में जरुरतमंदों तक मदद पंहुचाने के लिए कई कार्य किए गए थे। शिविर के दौरान कोरोना के सभी स्वास्थ संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। वैक्सीन शिविर के साथ साथ आज रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वैक्सीन शिविर को लगाने के पीछे कालेज का मकसद यह था कि सबको वैक्सीन लगाने की पुरी जिम्मेदारी अगर सिर्फ केंद्र या राज्य सरकार पर छोड़ दिया जाए तो सबको वैक्सीन लगाना बेहद कठिन होगा। ऐसे में समाज के लोगों की भी कुछ जिम्मेदारी होती है कि सरकार का हाथ बंटाए ताकि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनलगाया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *