Kulti में जुआ अड्डा पर छापा, दो गिरफ्तार
बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) , कुल्टी : आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। कुल्टी के रानीतालाब इलाके में शनिवार की रात जुआ अड्डा पर पुलिस ने छापेमारी की। यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं जुआ अड्डा संचालक मिनाज फरार हो गया। बताया जाता है कि पुलिस को काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। गौरतलब है कि पुलिस ने कुछ दिन पहले ही रेलपार के हाजी नगर इलाके में छापेमारी कर चार जुआरियों को दबोचा था।




कुल्टी में रानी तालाब इलाके में चल रहे जुआ अड्डा से पुलिस ने सुरेश नोनिया एवं बंटी गुप्ता को गिरफ्तार किया। उन्हे रविवार को आसनसोल अदालत से बेल मिल गया जबकि संचालक मिनाज फरार होने में सफल रहा पुलिस उसकी तलाश कर रही है।