ASANSOLASANSOL-BURNPUR

आसनसोल मिथिला चेतना सांस्कृति समिति महिला शाखा ” सखी बहिनपा ” के द्वारा रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मिथिला चेतना सांस्कृति समिति भवन बर्णपूर में समिति की महिला शाखा ” सखी बहिनपा ” के द्वारा रंगारंग सावन मिलन समारोह का आयोजन रविवार की शाम किया गया था । ये संस्था मिथिलांचल की महिलाओं की संस्था है । सीता माता भी मिथिलांचल की बेटी है इसलिए यहां की महिलाओं में भी मां सीता की झलक देखने को मिलती है । इस मिलन समारोह में चार चांद लगाने के लिए सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी एवं हरी चूड़ियां का इस्तेमाल किया था ।

समारोह का प्रारंभ सभी को कुमकुम एवं फूलों का गजरा लगा कर किया गया । महिलाएं मैथिली गीत के साथ साथ फिल्मी गीतों पर भी खुब धुम मचाई । सखी बहिनपा के संयोजक रेणु झा की व्यवस्था की सभी ने काफी प्रशंसा की । अन्त में अल्पहार के साथ सभी सदस्यों को सावन का उपहार दिया गया । मौके पर मीरा झा ,अरूणा मिश्रा, धनेतरी झा, बबली मिश्रा, सरीता झा, श्वेता झा, सुजाता चौधरी, शमिता झा, पिंकी झा, अंकिता झा, एवं अन्यन महिला सदस्य मौजुद थे ।

Leave a Reply