KULTI-BARAKAR

WBTSTA ने जिला चेयरमैन बनने पर उज्जवल चटर्जी को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : वेस्ट बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन  जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी के निर्देश पर डब्ल्यूबीटीएसटीए कुल्टी ब्लॉक ने  तृणमूल कांग्रेस के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी को सम्मानित किया. शिक्षकों ने उन्हें गुलदास्ता और मिठाई दे कर उन बधाई दी इस मौके  पर जिला उपाध्यक्ष दीपिका राय, प्रखंड अध्यक्ष संदीप सरकार, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद सलमान के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे. एमडी सलमान ने कहा की उज्ज्वल चटर्जी के नेतृत्व में न केवल कुल्टी बल्कि पूरे पश्चिम बर्द्धमान अगामी नगरनिगम चुनाव में  रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी हासिल करेगा और दीदी के सपनों को सकारात्मक रूप प्रदान करेगा।

Leave a Reply