ASANSOL

जितेंद्र तिवारी के खिलाफ उतरे जगदीश केडिया, मिला जवाब हैंड राइटिंग सुधार ले

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल आर्य समाज के प्रधान , डीएवी , दयानंद और आर्यकन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के सचिव जगदीश केडिया ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन किया । इस दौरान उन्होंने पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी पर आसनसोल नगर निगम का मेयर रहते हुए निगम के हर टेंडर करोडों का घपला करने का संगीन आरोप लगाया ।

जगजीश केडिया ने कहा कि मेयर रहते हुए उन्होंने दिन दहाड़े निगम को लूटा लेकिन यह बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि उनको मेयर पद से हटने के 9 महीनों के बाद न तो यहां से ममता कैबिनेट के मंत्री और न ही निगम के चेयरमैन ने उनके खिलाफ कोई जांच की । जगजीश केडिया ने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने ममता बनर्जी को जांच करने के लिए एक पत्र लिखा है जिसमें जितेन्द्र तिवारी के सारे घपलो का कच्चा चिठ्ठा दिया गया है । लेकिन मुख्यमंत्री के दफ्तर से अभी तक कोई जवाबनहीं आया है ।

जब पत्रकारो ने उनसे उनकी आगे की रणनीति पूछी तो उन्होंने कहा कि वह अगले तीन चार महीने लगातार हर महीने मुख्यमंत्री को उनकी चिठ्ठी के ऐवज में कार्यवाही करने का अनुरोध करते हुए चिठ्ठियां देते रहेंगे । इसके बाद भी अगर समुचित कार्यवाही नहीं हुई तो वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे । जगदीश केडिया ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखी अपनी चिठ्ठी में जितेन्द्र तिवारी को इस क्षेत्र में चलने वाले सभी गैर कानूनी कार्यो का मास्टर माइंड बताया ।

पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि अपने 50 सालों के सार्वजनिक जीवन में उन्होंने इतनी ज्यादा लूटमार नहीं देखी जितना जितेन्द्र तिवारी ने मेयर रहते हुआ । उन्होंने प्रशासन से उनके द्वारा जितेन्द्र तिवारी पर लगाए गए आरोपों की जांच करने की मांग की ताकि सच सामने आ सके । इस आरोप के जवाब में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जगदीश केडिया को पत्र लिखने का शौक है । ज्यादा पत्र लिखेंगे तो राइटिंग अच्छा होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *